एंजल स्कूल ने कराया पालको का नेत्र परीक्षण ।
आष्टा की आवाज/नवीन कुमार शर्मा
आष्टा एंजल्स पब्लिक स्कूल में पैरंट्स टीचर्स मीटिंग के अवसर पर सभी पेरेंट्स के लिए *मुफ्त नेत्र परीक्षण कैंप रखा गया* , जिस जिसमें सभी अभिभावक एवं बच्चों की आंखों की मुफ्त जांच की गई । जिसमें सभी पेरेंट्स, बच्चों, बच्चों के दादा, दादी ,नाना ,नानी,टीचर्स एंड स्टाफ ने नेत्र प्रशिक्षण कैंप में अपनी आंखों की जांच करवाई एवं नेत्र परीक्षण कैंप में बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं काफी सराहन की एवं खुश थे नेत्र शिविर कैंप से ,जिसमें नेत्र परीक्षण करने के लिए मिस्टर कमल पाटीदार सर और उनके साथी आदर्श पाटीदार सर ने काफी सहयोग एवं पेरेंट्स को आंखों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं एवं नेत्रों के रोग एवं बचाव से अवगत कराया साथी साथ सलाह दी किस की किस तरह से हम अपनी आंखों को स्वस्थ रख सकते हैं ।
कमल पाटीदार ने यह भी बताया कि बच्चों को मोबाइल का उपयोग नहीं करना चाहिए एवं आंखों की रोशनी अच्छी बनी रहे इसके लिए विटामिन ए के जो भी फल ,सब्जी हैं अधिक खाएं एवं पर्याप्त नींद ले आदि सलाह सभी को दी गई ।
*इस अवसर पर विद्यालय के संचालक श्रीमान जिस जोसेफ ,प्राचार्य विजयन एम.के. , उपप्राचार्य भारत सिंह वर्मा,समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।*



